दुर्गापूजा पंडालो में हुवे विवादों के बाद दुर्गा पूजा कमेटियो के अध्यक्षों की कोतवाली में हुई बैठक
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ। घोसी नगर के माँ दुर्गा पूजा पंडालों में हुए विवाद को लेकर नगर के दुर्गा पूजा कमेटियों के अध्यक्षों एवं संभ्रान्त नागरिकों की एक बैठक उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर की अध्यक्षता में रविवार को घोसी कोतवाली के परिसर में सम्पन्न हुआ। जिसमें आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी।
उपजिलाधिकारी डाक्टर सी.एल. सोनकर एवं सी.ओ. नंदलाल ने कहाकि आपसी सौहार्द बनाये रखने की जरूरत हैं। कहाकि कुछ स्थानो पर माँ दुर्गा के पंडालों पर विवाद हुआ हैं। वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत हैं। यदि ऐसी घटना होती हैं उनके विरुद्ध दण्डनत्माक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही माँ दुर्गा के मूर्ति विसर्जन के निकलने वाले जुलूस के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक परमानंद मिश्र, रमेश यादव, पी.एन. सिंह एडवोकेट, मोतीचन्द्र, विनोद भारद्वाज, साहनी साहनी, अखिलेश, अशोक शर्मा, आनंद कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।