ईरान की स्टॉक में मार्केट में तेल की बिक्री शुरू
आफ़ताब फ़ारूक़ी आदिल अहमद
ईरान की स्टॉक मार्केट में रविवार को 74.85 डॉलर प्रति बैरल तेल के मूल्य से 2 लाख 80 हज़ार बैरल तेल बेचा गया।कच्चे तेल बेचने का मामला, 10 लाख बैरल तेल उपलब्ध किए जाने से हुआ और अंततः 35 हज़ार टन की ब्रिक्री पर संपन्न हुआ। ईरान के स्टॉक मार्केट में कच्चे तेल पेए किए जाने की योजना पिछले वर्षों के दौरान भी पेश होता रहा किन्तु कभी सफल नहीं हो सका किन्तु इस वर्ष जून में इस योजना को व्यवहारिक बनाने की कार्यवाही की गयी।
स्टॉक मार्केट में कच्चे तेल पेश किए जाने की गुंजाइश, दस लाख बैरल प्रतिदिन है और समस्त ख़रीदार, इस मामले में भाग ले सकते हैं। तेल की बिक्री की इस योजना में 20 प्रतिशत मामला ईरानी करेंसी और बाक़ी विदेशी मुद्रा में होता है। तेल के ख़रीदार, तेल की लोडिंग के बाद निर्धारित समय में विदेशी करेंसी अदा कर सकते हैं।