कानपुर- इंक फैक्ट्री में लगी भीषण आग केमिकल के टैंक फ़टे 2 दर्जन दमकल की गाड़ियां
आदिल अहमद
कानपुर के पनकी इड्रस्ट्रीयल एरिया में उस समय हड़कम्प मच गया जब क्रिमसन इंक प्राइवेट लिमटेड फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से ऑफर तफरी मच गयी जिस वक्क्त आग लगी उस वक्त कम्पनी में लगभग 100 कर्मचारी मौजूद थे जब तक फायरविगेड को सूचना दी गयी तब तक पूरी फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गयी आग की लपटें व धुंआ इतना विकराल रूप धारण किये है कि कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थी
लोगो को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी वन्ही आसपास कब लोग भीषण धुंवे व टैंक फटने से दहशत में है वन्ही फायर अधिकारी की माने तो आग काफी भीषण है डेढ़ दर्जन दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने का प्रयास कर रही है लेकिन आग को काबू करने में काफी दिक्कतें आ रही है इसलिये और जिलों से दमकल की गाड़िया मंगवाई जा सकती है आग से फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है और करोड़ो का नुकसान हो चुका है खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया जा सका है ।