गैलेक्सी में मनाया गया फ्रूट्स डे, बताया फल के फायदे
नर्सरी कक्षा में बच्चों को फल खाने के तरीके एवं उनकी उपयोगिता भी बताई
फारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। गुलरिया स्थित गैलेक्सी एकेडमी में नन्हे मुन्ने बच्चों की कक्षा में फ्रूट्स डे सेलिब्रेट किया गया। बच्चों को फल खाने से फायदे एवं खाने के तौर तरीके बताए गए। गुलरिया के इंगिलश मीडिमय गैलेक्सी एकेडमी स्कूल में नर्सरी कक्षा में फ्रूट्स डे मनाया गया। छोटे- छोटे बच्चों को बताया गया कि सेहत के लिए फल कितने फायदेमंद होते हैं।
नर्सरी हेड गौरी सिंह ने बच्चों को फल के खाने से पहले साफ करना बताया। इस मौके पर एमडी सलीम खान, वाइस प्रिंसिपल गरिमा मिश्रा, नर्सरी कक्षा की टीचर गौरी सिंह, आरती शुक्ला, सतविंद्र कौर एवं लाजिमा मौजूद रहीं।