मितौली खीरी – आयोजित हुआ समाधान दिवस, उपजिलाधिकारी ने फोन करके शिकायतकर्ताओ से उनकी शिकायतों की स्थिति जानी
फारुख हुसैन
मितौली खीरी। मितौली थाना मुख्यालय पर समाधान दिवस उपजिलाधिकारी मितौली राम दरस राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ उपजिला अधिकारी सर्वप्रथम पूर्व में हुए समाधान दिवसों मे विभिन्न स्थानों के दो शिकायत करता के फोन नंबर लगा कर उपजिलाधिकारी ने समाधान के संबंध में दूरभाष से बात की तो पाया गया की ग्राम गोरखपुर निवासी रामसेवक की भूमि पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सीमांकन कर कबजा दिला दिया गया था,
दूसरे शिकायतकर्ता दतेली निवासी पट्टे की भूमि पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कब्जा दिलाया गया था किंतु कब्जे द्वारों द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया गया उपजिलाधिकारी ने दूरभाष पर वार्ता कर कब्जेदारो के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से विधिक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा निवासी ओम प्रकाश द्वारा लगभग 1 वर्ष से समाधान दिवस में अपनी शिकायतें दर्ज कराता रहा किंतु उसके मकान पर छाई हुई जामुन की डालें प्रशासन द्वारा नहीं कटाई गई थी उपजिलाधिकारी मितौली ने नागरिक की जायज समस्या को देखते हुए तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय उपनिरीक्षक तथा पुलिस बल क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर तत्काल प्रभाव से मकान पर छाई हुई जामुन की डालें कटवा ले जाने के निर्देश जारी किए उपजिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही कि नागरिकों ने प्रशंसा की समाधान दिवस में कुल 7 प्रार्थना पत्र आए समस्त प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों को दिए ।