सर्राफा कमेटी द्वारा नेकी की दीवार का शुभारंभ – न कोई देने वाला होता और न ही किसी से पूछने की आवश्यकता
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी – नगर में नेकी की दीवार पहल का सर्राफा कमेटी द्वारा मोहम्मदी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया। अभी तक आपने ये कहावत नेकी कर दरिया में डाल की कहावत तो सुनी होगी, लेकिन नेकी की दीवार के बारे में आपने शायद ही सुना होगा मोहम्मदी नगर एक ऐसी दीवार भी है। जहां जरूरत का हर सामान बिना किसी कीमत के मिल जाता है।
यहां न तो कोई देने वाला होता और न ही किसी से पूछने की आवश्यकता बस जिसकी जैसी जरूरत,वह वैसी चीज ले जाए। इस दीवार में उनका भी स्वागत होता है। जिनके घर पर रखे ऐसे सामान, जिनकी उन्हें तो जरूरत नहीं, पर किसी और के लिए कीमती हो सकता है। उसे वे स्वेच्छा से यहां छोड़ जाते हैं। इस पहल में सर्राफा कमेटी अध्यक्ष व संयोजक कामद रस्तोगी का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी रामजी रस्तोगी सुशील वर्मा शिशिर गुप्ता महेंद्र राठौर सभासद अनुपम गुप्ता आईटी सेल लोकसभा प्रभारी रितेश शुक्ला सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।