रामलीला में गोमती फोटोग्राफी प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी – गोमती सेवा समाज द्वारा मेला श्री रामलीला में लगायी गयी गोमती फोटोग्राफी प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अधिवक्ता व् कवी राज बहादुर पांडेय द्वारा किया गया। चार बार के नेचर्स बेस्ट एशिया फोटोग्राफी अवार्ड विजेता वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह द्वारा खींची गयीं तस्वीरों की चार दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी के प्रथम दिन बड़ी संख्या में गोमती भक्त, पर्यावरण प्रेमी व् समाज के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि सांसद रेखा अरूण वर्मा ने भी प्रदर्शनी व् गोमती सेवा समाज के प्रयासों को सराहते हुए कहा की अब उन्हें भी इस मुहीम से जोड़ा जाये और उन्होंने कहा की वे संघठन के इस अनोखे प्रयास में हर तरह का सहयोग करेंगी।टीम के सदस्य अध्यापक तपन विश्वास ने कहा की फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से निश्चित ही हम लोग समाज को सन्देश देने व् इस प्रयास में जोड़ने में सफल होंगे क्योंकि जो कार्य हजार शब्द व् भाषण नहीं कर सकते वह कार्य एक तस्वीर कर सकती है। कार्यक्रम संचालन कर रहे प्रशांत मिश्रा ने बताया की यह प्रदर्शनी सोमवार तक खुली रहेगी जिसका समय शाम चार बजे से रात्रि तक रहेगा।
इस अवसर पर टीम गोमती के चैयरमेन संदीप मेहरोत्रा, सीओ मोहम्मदी विजय आनंद, एसडीएम बी डी वर्मा,ओम प्रकाश मौर्या, बक्शीश सिंह, अनुभव गुप्ता, अजय बाजपाई, प्रियांशु त्रिपाठी सहित रामकांत खुश्वाहा, सूबेदार हरदीप सिंह, जसवंत सिंह, अतुल रस्तोगी, रईस अहमद, योगेश वर्मा, अजीज अहमद, अमरदीप सिंह, गुरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे।