दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में धूमधाम से मनाई गयी गांधी जंयती
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यालय दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया में वन्यजीव प्रतिपालक दुधवा एवं किशनपुर शशिकांत अमरेश उप प्रभागीय वन अधिकारी बिलरायां विनोद कुमार यादव, सुरक्षा दल प्रभारी लल्लन स्वरूप दीक्षित, एस०टी०पी०एफ० प्रभारी राकेश कुमार सोनी, डब्ल्यू०डब्ल्यू०एफ० प्रतिनिधि राधेश्याम भार्गव व समस्त मुख्यालय स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ-साथ दोनों महान पुरुषों द्वारा किये गये कार्यों एवं बताये गये सद्मार्गों को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात किए जाने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति आयोजित स्वच्छता अभियान के क्रम में उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व महावीर कौजलगि, वन्य जीव प्रतिपालक दुधवा एवं किशनपुर शशिकान्त अमरेश के नेतृत्व में पालीथीन उन्मूलन स्वच्छता अभियान का प्रारम्भ नकौआ नाले से पूर्व से ही लगभग 4-5 किमी० से पूर्व पैदल प्रारम्भ किया गया। उक्त अभियान पैदल ही सफाई करते हुए पर्यटन परिसर पहुंचा। स्वच्छता अभियान में न केवल सड़क के दोनों किनारों पर पड़े पालीथीन रैपर, अजैविक कूड़ा को बीनकर हटाया गया, बल्कि स्वच्छता अभियान टीम, कार्मिकों द्वारा पलिया-दुधवा-गौरीफण्टा-चन्दनचौकी मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के चालक व यात्रियों से किसी भी प्रकार का धूम्रपान कर उसका अवशेष जैविक कूड़ा, यथा, गुटखा, तम्बाकू, अंकल चिप्स रैपर, पानी के बोतल, टिन केन, बीडी़, सिगरेट के अवशेष मार्ग अथवा सड़क के दोनों ओर स्थित जंगल में न फेंके जाने हेतु अपील की। विश्व प्रकृति निधि से राधेश्याम, मुख्यालय से वरिष्ठ सहायक रमेश कुमार इस जागरुकता के साथ ही वाहनों की गति सीमा वन क्षेत्र में 20-30 किमी० रखे जाने की भी अपील की, साथ ही इसका अनुपालन न करने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत अपराध होने एवं उसके अन्तर्गत दिये गये दण्ड के प्रावधानों से भी सूचित किया।
स्वच्छता की टीम के साथ, पर्यटन क्षेत्रीय वन अधिकारी रामप्यारे, अपने स्टाफ के साथ, क्षेत्रीय वन अधिकारी दुधवा मनोज श्रीवास्तव अपने पूरे दल बल के साथ सफाई अभियान में लगे रहे। टीम के साथ अपने सहकर्मियों के साथ विश्व प्रकृति निधि से मुदित गुप्ता, दुधवा फाउण्डेशन से सुनील जायसवाल, एस०टी०पी०एफ० से राकेश सोनी प्लाटून कमाण्डर, सुरक्षा दल प्रभारी लल्लन स्वरूप दीक्षित, मुख्यालय से विनय वर्मा, सर्वेश कुमार, नफीस, विजय बहादुर श्रीवास्तव, उदयराम कुशवाहा भी साथ रहे। स्वच्छता टीम में न केवल कर्मचारी अधिकारियों द्वारा बल्कि विगत वर्ष की भांति वन्य जीव प्रेमी टाइगर हेवन सोसाइटी के अध्यापक शेखर श्रीवास्तव मय छात्र-छात्राओं सहित जुड़े।
जब स्वच्छता अभियान की टीम सफाई करते हुए नकौआ नाले के बाद पड़ने वाली पुलिया के निकट पहुंचे वहीं सड़क किनारे टीम की “इण्डियन मानीटर लिजर्ड” चाइल्ड दिखा, जिसके बारे में उपनिदेशक दुधवा द्वारा बच्चों को बताते हुए, उसे सड़क से जंगल की ओर हटाते हुए जंगल में किया। टीम सफाई अभियान पूर्ण करते हुए पर्यटन परिसर पहुंची, जहां टीम को जलपान कराते हुए मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में उपनिदेशक दुधवा द्वारा पूरी टीम को सम्बोधित करते हुए टीम द्वारा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु अभियान चलाकर की गयी सफाई हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही पूरे सप्ताह इसी प्रकार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु अपील भी की। स्वच्छता अभियान के तहत दुधवा टाइगर रिजर्व की दक्षिण सोनारीपुर, उत्तर सोनारीपुर, गौरीफण्टा, बनकटी, सठियाना, बेलरायां, किशनपुर एवं मैलानी के क्षेत्रीय वन अधिकारियों के नेतृत्व में स्टाफ के साथ अपनी-2 रेंजों में साफ-सफाई की।