रवी क्रॉप गोष्ठी का हुआ आयोजन, कृषि एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स
फारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। रवी क्रॉप का सीज़न शुरू होते ही बिजुआ ब्लॉक परिसर में कृषि अधिकरियों द्वारा रवी क्रॉप गोष्ठि की गई। बैठक में बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान ब्लॉक पहुचे, बैठक में आये किसानों को पलिया से आये वैज्ञानिक स्पर्ट मुन्नू प्रसाद प्रजापति व बिजुआ ब्लॉक के सहा.वि.अधिकारी पवन कुमार द्वारा रवी क्रॉप की फसल के बारे में किसानो को विस्तृत रूप से जानकरी दी गयी।
रवी क्रॉप में उगाई जाने वाली फसलों में समय बुबाई,बीज शोधन,भूमि शोधन के बारे में जानकारी देते हुए बताया लाइन में बोवनी करने से फसलों से अच्छा उत्पादन होता है। इसके साथ साथ किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की तकनीकों के बारे में बताया।जिससे किसान द्वारा रवी क्रॉप में उगाई जाने वाली फसलों से अधिक से अधिक उत्पादन कर अपनी आय दोगुनी कर सके। इस मौके पर संसद प्रतिनिध अचल मिश्रा,विधायक प्रतिनिध राजेश मिश्रा,बिजुआ खण्ड विकास अधिकारी एमपी यादव,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिध नंद किशोर अवस्थी,अमरीख सिंह (बिट्टू) समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।