सांड के अंतिम संस्कार में उमड़ा पूरा गांव
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। गाजे-बाजे और नम आंखों के साथ एक सांड के अंतिम संस्कार में उमड़ा पूरा गांव। यूपी के लखीपुर खीरी के एक गांव में गुरुवार को यह अद्भुत नजारा दिखा। निघासन तहसील के खैरहनी गांव में अपने चहेते सांड को अंतिम विदाई देने के लिए जब लोग उमड़े तो सब शोक में डूबे दिखे। बताया जाता है कि गांव के लोग इस सांड को नंदी का अवतार मानते थे।
ग्रामीणों ने बताया कि सांड का नाम खड़क सिंह था। बीते 23 अक्टूबर को अपनी देखभाल करने वाले छोटेलाल की मौत के बाद इस सांड ने खाना-पीना छोड़ दिया था। करीब 10 साल पहले जब यह सांड सिर्फ 5 साल का था, तब गांव में भटकते हुए पहुंचा था। शांत स्वभाव के कारण कुछ ही दिन में यह गांव के सभी लोगों का पसंदीदा बन गया।