लखीमपुर (सिंगाही खीरी) – धूमधाम से मनाई गई गाँधी जयंती
फारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। कस्बे के स्कूलों, कालेजों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर कस्बा स्थित मदरसा इस्लामिया स्कूल में छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से लेकर वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं पर गीत और नाटक के जरिए रेखांकन को प्रस्तुत किया। स्कूल के प्रबंधक तजम्मुल खां ने कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवनपर्यंत पालन करना चाहिए।
वही राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कालेज में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ्ता अभियान के तहत रैली निकाली गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सिटी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग सहित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।