दशहरे पर हुआ राष्ट्रीय एकता दंगल का आयोजन
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी दशहरा पर्व के खास अवसर पर लोनी -निठौरा मार्ग के निकट भारतीय राष्ट्रीय एकता दंगल का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वहा बतौर मुख्य अतिथि बुलाए गए बसपा नेता ईश्वर मावी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। दंगल में भारत केसरी सुभाष पहलवान व लीलू पहलवान सहित अन्य कई बड़े पहलवान भी शामिल हुए।
खिदमत ए अवाम युवा समिती द्वारा आयोजित उक्त भारतीय राष्ट्रीय एकता दंगल आयोजन के उद्घाटन से पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने बसपा नेता ईश्वर मावी को फूल-मालाए पहनाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए बसपा मेरठ मंडल के जोन कोर्डिनेटर ईश्वर मावी ने कहा कि खेल के माध्यम से जहां आपसी भाईचारा मजबूत होता है वहीं शारिरिक मजबूती भी मिलती है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी भी दूसरे प्रदेशों की तरह खिलाड़ियों को उचित संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसीलिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी कड़ी मेहनत के बाउजूद भी अच्छे परिणाम नहीं दे पा रहे हैं।
मावी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि लोनी में खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिलने के बाद भी यहा के खिलाड़ियों ने कई बार अलग-अलग खेलों में लोनी का डंका बजाया है। यदि लोनी के खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जाए तो वह राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश व लोनी का नाम ऊंचा कर सकते हैं। दंगल में छोटे स्तर के पहलवानों से लेकर कई बड़े पहलवानों ने भी शानदार कुश्तियों का प्रदर्शन किया और दर्शकों की खूब वा वाही लूटी।
इस अवसर पर गुलफाम पहलवान, बब्बू पहलवान, मोसिन पहलवान, खलीफा बिंदू, खलीफा लियाकत, सभासदो में शामिल इसरार, रहीश भैया, असफाक, निसार सैफी,मौजूद रहे।