जो कई वर्षों से सत्ता चला रहे थे उन्हें किसानों की खुशी रास नहीं आ रही : केशव मौर्य
अंजनी राय
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तीन दिनों से आयोजित कृषि कुंभ का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, राज्य मंत्री स्वाति सिंह, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित उपस्थित रहे।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि किसानों के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने वाला यूपी पहला प्रदेश है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने को लेकर हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। इस कार्यक्रम से भी उन्हें काफी सहूलियत हासिल होगी। किसानों को बाजार में उचित मूल्य मिले इसके लिए हमने मंडी में सुविधा प्रदान की है। किसान अपना उत्पादन सीधे बेचते हैं। इसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है।
वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कृषि कुंभ के माध्यम से हम किसानों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है। कृषि मंत्री सूर्यप्रकाश शाही की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन करके उन्होंने यह बता दिया कि प्रयागराज के अलावा भी कुंभ होता है।
तकनीकी के माध्यम से भी खेती की जा सकती है। किसानों के लिए नई-नई तकनीक आ गई है। जिससे किसानों की आय बढ़ सके। जब से योगी सरकार आई है तब से खरीद ईमानदारी से हो रही है। हम हर किसान के चेहरे पर खुशी देखना चाहते हैं। इस देश के अंदर जो कई वर्षों से सत्ता चला रहे थे, वह किसानों की खुशी बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं। समर्थन मूल्य बेतहासा वृद्धि की जा गई है। सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए निरंतर काम कर रहे है।