राष्ट्रीय अखण्डता दिवस हेतु अयोजित हुई बैठक
संजय ठाकुर
मऊ : लौह पुरूष सरदार बल्लम भाई पटेल के जन्म दिवस दिनांक 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में सभी अधिकारी की बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी विद्यालयो के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रातः 08:00 बजे प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यममिक विद्यालयों के छात्रों की रैली निकालने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम में लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के ‘‘स्लोगन‘‘ का संकलन प्रातः 09:00 बजे, सूचना विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक प्रदर्शिनी लगाने एवं बल्लम भाई पटेल के जीवन चरित्र पर फिल्म शो-स्टेडियम परिसर में दिखाने, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृ़द्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण करने, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यो द्वारा सरदार बल्लम भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता करने एवं श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा इनके जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिये। जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दोपहर 12:00 बजे मरीजों को फल वितरण किया जायेगा। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को प्रातः 07:00 बजे रन फार यूनिटी में भाग लेने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।