मिस इंडिया वर्ड टीन एज का खेताब जीत कर जिले का नाम रोशन
फारुख हुसैन
मोहम्मदी – प्रतिभाओं के शहर लखीमपुर खीरी की रहने वाली होनहार बेटी सुरक्षा मिश्रा ने मिस इंडिया वर्ड टीन एज का खेताब जीत कर लखीमपुर खीरी जिले का नाम रोशन किया है। महज 17 साल की सुरक्षा पेशे से अभिनेत्री है। छोटी सी उम्र में उचाईयों की ओर बढ़ रही बेटी को देख घर वाले गर्व महसूस कर रहे है।
आप को बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस कम्पटीशन का आयोजन किया गया था।जिसमें देश भर से फैशन की माहिर लड़कियां शामिल हुईं जिसमें लगातार तीस प्रतिभागियों को मात देकर अंततः सुरक्षा ने यह खेताब हासिल कर लिया। इस दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए सुरक्षा मिश्रा ने जानकारी दी कि इस प्रकार के आयोजनों के चलते महिला सशक्तिकरण को काफी बल मिलेगा,सुरक्षा ने यह भी बताया कि इस मुकाम तक पहुचाने में उसके माता पिता का खास योगदान है।
क्योंकि वे खुले विचार वाले अपनी बेटी को बड़े मुकाम हासिल करते देखना चाहते थे।और जिस शुभ घड़ी का उनको इंतजार था।वही हुआ सुरक्षा ने यह मुकाम हासिल कर एक अनोखा परिचय दिया है।