हिमाचल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता
अंजनी रॉय
हिमाचल प्रदेश में सुबह भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप के झटके किन्नौर में सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर महसूस किए गए। इसमें अब किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।
इससे पहले 24 सिंतबर को हिमाचल के सिरमौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान राज्य में बारिश भी काफी ज्यादा हो रही थी। वहीं भूकंप की वजह से लोग सहम उठे थे।
वहीं जम्मू और कश्मीर में भी 7 अक्टूबर को भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। इसमें भी किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई।