चेनपुलिंग करने वालो पर कसा आरपीएफ का शिकंजा.
विकास राय
गाजीपुर बलिया रेल खंड के बीच करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा एम्बूस के तहत इस समय कारवाई की जा रही है। इस मुहिम के तहत आरपीएफ अपना एक अभियान चला रही है। इसके दौरान चेनपुलिंग करने वालों को आरपीएफ के द्वारा छिप कर दबोचा जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत ट्रेन में चेनपुलिंग कर के भागते समय पकडे जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया जायेगा।
उनका अपराधिक इतिहास संबंधित थाने में भेजा जायेगा जिसके परिणामस्वरूप उन्हे नौकरी .पासपोर्ट एवम अन्य सभी कार्यों में भी उन्हें परेशानी होगी। इस बारे में गुलाब सरोज उपनिरीक्षक आरपीएफ गाजीपुर सीटी ने बताया की करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर प्रायः लोगों के द्वारा चेनपुलिंग की जाती है। जो की दण्डनीय अपराध है। चेनपुलिंग कुछ लोगों के द्वारा ही अपने स्वार्थ के लिए किया जाता है लेकिन उसका खामियाजा ट्रेन के सभी यात्री भुगतते है। ट्रेन के बिलम्ब होने का यह भी एक प्रमुख कारण है।
इस मौके पर आपके द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चला कर चेनपुलिंग के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुवे चेनपुलिंग करने से राष्ट्र को होने वाले नुकशान एवं यात्रियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराते हुवे सभी को जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रद्युम्न कुमार सिंह स्टेशन मास्टर करीमुद्दीनपुर. मोहम्मद एस खान सहायक स्टेशन मास्टर युसूफपुर. संजय राय कान्स्टेबल आर पी एफ समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे.