RSS गुरुकुल अकादमी में कैंसर के बीमारी के बारे में बच्चों को दी गई जानकारी
अंजनी राय
सिकन्दरपुर/बलिया – तहसील क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाजार बलिया के प्रांगण में कैंसर वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ की टीम द्वारा अकादमी के सभी बच्चों को कैसर जैसी लाइलाज बीमारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। जिसमें छात्र एवं छात्राओं बताया गया कि
तम्बाकू,गुटखा,सिगरेट,शराब,ड्रग्स आदि के सेवन नही करना चाहिए। यह शरीर को अन्दर से खोखला कर देता है तथा इसके आदिक दिन तक सेवन करने से केंसर जैसे गम्भीर व लाइलाज बीमारी पैदा होती है।जिसके कारण आदमी की मृत्यु भी हो जाती है।टीम नें बच्चों को बताया कि कैंसर छुआ छूत की बीमारी नही है। कैंसर की रोकथाम जागरूकता से ही संभव है।
इस मौके पर प्रबंधक जय प्रताप सिंह, सीताराम यादव, विजय गुप्ता, सोनू यादव, के के सिंह, हरेराम यादव, सुनील गुप्ता सूरज आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।