शेयर बाजार में भूचाल: सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा टूटा, 3 लाख करोड़ रुपये डूबे
अंजनी राय
घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी गहराने के बाद विदेशी निवेशकों की ओर से हुई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गए है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स फिलहाल (12 PM) सेंसेक्स 850 अंक की गिरावट के साथ 35,128 के स्तर पर आ गया है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 250 अंक लुढ़ककर 10,599 के स्तर पर है.
डूबे 3.13 लाख करोड़ रुपये डूबे- शेयर बाजार की गिरावट में निवेशकों के 3.13 लाख करोड़ रुपये डूब गए है. दअसल बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का पूंजीकरण 1,43,71,351.05 रुपये से गिरकर 1,40,57,705.04 रुपये पर आ गया है.
अब क्या करें निवेशक–
कोटक म्युचुअल फंड के एमडी, नीलेश शाह का कहना है कि करेंसी (भारतीय रुपया), क्रेडिट, इंटरेस्ट मार्केट से मिले खराब संकेतों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावाआईएलएंडएफएस के रेटिंग डाउनग्रेड से दबाव बना हुआ है. हालांकि, उनका कहना है कि निवेशकों को फिलहाल घबराना नहीं चाहिए, बल्कि गिरावट पर अच्छे शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा.
नीलेश शाह का मानना है कि शेयर बाजार रेपो रेट में 3-4 बढ़ोतरी मानकर चल रहा है. कच्चे तेल में तेजी से महंगाई का खतरा बना हुआ है, ऐसे में इस बार की पॉलिसी में दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी मुमकिन है.