अवैध एंबुलेंस वाहनों के खिलाफ चलाई जाएगी व्यापक मुहिम
तारिक़ खान
प्रयागराज : सूचना प्रौद्योगिकी और सड़क सुरक्षा आयुक्त गंगापहेल ने कहा कि अवैध एंबुलेंस के खिलाफ व्यापक मुहिम चलाई जाएगी। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि आरटीओ आफिस में व्यक्तिगत नाम से 141 और अस्पताल के केयरटेकर के नाम से 41 वाहनों का रजिस्ट्रेशन है। जो अवैध तरीके से एंबुलेंस के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और जिनका अस्पतालों से कोई लेना देना नहीं है। उनके खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर वाहनों को जब्त किया जाएगा।
उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल को अभियान की कमान सौंपी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यह चेक किया जाएगा कि वाहन किसके नाम से फाइनेंस है, केयर टेकर में किसका नाम है व व्यक्तिगत रूप से कैसे एंबुलेंस रखा गया है। अवैध तरीके से संचालन करते पकड़े गए तो उन्हें सीज किया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि अधिकारी रजिस्ट्रेशन करने में गलती करते हैं। इसकी जांच कराई जाएगी और कार्रवाई के लिए उसकी रिपोर्ट कमिश्नर परिवहन विभाग को भेजी जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि एंबुलेंस और स्कूलों के नाम पर चलने वाले वाहनों के खिलाफ पूरा प्लान बनाकर अभियान चलाए। गंगापहेल ने एंबुलेंस के नाम पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। ऐसे वाहन जिनका आरटीओ आफिस में एंबुलेंस के नाम पर रजिस्ट्रेशन था लेकिन वह दूसरे काम में लगे थे, ऐसे दो वाहनों का चालान काटा और दो वाहनों को पकड़कर सीज किया।