पोर्टल पर जीएसटीएन फार्म 9 न खुलने से व्यापारी परेशान
तारिक़ खान
प्रयागराज : प्रदेश के नौ लाख से अधिक व्यापारी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत वार्षिक रिटर्न कब दाखिल करेंगे, यह अब तक तय नहीं हो सका है। जीएसटी काउंसिल ने इसके लिए तकरीबन तीन माह पहले आदेश जारी किया और रिटर्न दाखिल करने के लिए दिसंबर तक की समय सीमा निर्धारित की लेकिन जीएसटी पोर्टल पर रिटर्न फार्म नहीं खुल रहा है। इससे व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। व्यापारियों की परेशानी का एक कारण यह भी है कि उन्हें वैट के तहत भी तीन माह का रिटर्न दाखिल करना है।
जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों को पहली बार वार्षिक रिटर्न जीएसटीआर-9 फार्म भरना है, जिसमें उन्हें वित्तीय वर्ष 2017-18 के नौ माह (जुलाई 2017 से मार्च 2018 तक) के कारोबार का ब्योरा दर्ज करना है। जो व्यापारी मासिक रिटर्न दाखिल करने के दौरान फार्म में कारोबार से संबंधित कोई ब्योरा भरने से चूक गए हैं, उसे भी वार्षिक रिटर्न में शामिल करना है। जीएसटी काउंसिल ने वार्षिक रिटर्न दाखिल करने के लिए दिसंबर तक की समय सीमा निर्धारित की है। इसके लिए जीएसटीआर-9 फार्म को जीएसटी पोर्टल पर अपलोड भी किया गया लेकिन पोर्टल पर फार्म खुल ही नहीं रहा है।
व्यापारी परेशान कि नया फार्म कैसे भरा जाए :
व्यापारियों के लिए दिक्कत यह भी है कि वार्षिक रिटर्न फार्म नया है और उसे कैसे भरा जाना है, उन्हें यह तक पता नहीं है। व्यापारी विभाग के अफसरों से जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बारे में कोई भी निर्णय जीएसटी काउंसिल को ही लेना है, इसलिए अफसर भी कुछ बोलने से बच रहे हैं।