परिवहन निगम को चूना लगा रहे डग्गामार वाहन
संवाददाता नूरपुर अजीम कुरैशी
नूरपुर डग्गामार वाहन परिवहन निगम के लिए सिरदर्द बन गए हैं यह निगम को रोजाना लाखों का चूना लगा रहे हैं। बस स्टेशन के बाहर सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं इससे परिवहन निगम की बसों को कम सवारी मिलती हैं। इस समय नगर नूरपुर मे डिपो की 70 बसों का बेड़ा है जबकि प्राइवेट बसें व जीपें मिलाकर 100 से अधिक वाहन शहर में चलते हैं
डग्गामार वाहन बस स्टैंड के बाहर खड़े होकर खुलेआम सवारियां भरते है यहां से सवारियां भरने के बाद शहीद तिराहा व धामपुर चौराहे एवं बिजनोर चौराहे पर भी यात्रियों को बैठाते हैं। इनकी मनमानी से परिवहन निगम को रोजाना लाखों रुपए का चूना लगता है विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन की ढिलाई से डग्गामार वाहन स्वामियों के हौसले बुलंद हैं वह बस स्टेशन परिसर के सामने ही सवारियां भरते हैं जिस से बस स्टैंड के बाहर वाहनों का जाम लगा रहता हे ओर यात्रियों को भी भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता हे उन्होंने प्रशासन से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की बताया जाता हे कि डग्गामार वाहनों से विभाग को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है। यह भूसे की तरह सवारियां भर कर ले जाते हैं इससे यात्रियों की ¨जदगी को भी खतरा पैदा हो जाता है प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए तथा बस स्टेशन के बाहर सवारियां भरने पर रोक लगानी चाहिए जिस से वाहनों से हो रही जाम जैसी समस्या से छुटकारा मिल सके