जब रक्षक ही बन जाये भक्षक तो पीड़िता कहां लगाए गुहार और किससे करे फरियाद
प्रदीप दुबे विक्की
सीतामढ़ी(भद़ोही) जनपद के भदोही जिला में गोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनतुलसी ऊपर वार तेलियानी मैया निवासी विद्यावती गुप्ता अपने नाती नातिनी के साथ.अपने घर में बैठी थी। पीड़िता द्वारा लगाए जा रहे आरोपो के मद्देनजर रख अगर मामले पर ध्यान दिया जाये तो उसी दौरान उनके पडौसी नंन्दलाल गुप्ता ने पानी की छोटी विवाद को लेकर विद्यावती और अखिलेश गुप्ता को नंदलाल के परिवार वालो से बेहरहमी से पीटा जिसमे विद्यावती और अखिलेश की सर फट गया इसकी जानकारी विद्यावती की नातिन ने 100 न. को दिया तो 100 नंबर आई और इन्ही लोग को डांट के चली गई बोली। पीड़ित ने आरोप लगाते हुवे बताया कि उन्होंने कहा कि 100 नंबर फिजुल के कामो के लिए नहीं है। फिर कटरा चौकी गई तो वहां भी चौकी इंचार्ज ने एफआईआर लिखने से मना दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वह इसकी जानकारी और सहायता लेने के लिए कौइरौना थाने.पहुची तो वहां थाना निरक्षक धर्मेंद्र यादव ने.गाली और अपशब्द बोल के भगा दिए। अब पीड़िता न्याय की गुहार लगाते हुवे दर दर भटक रही है।