अधिवक्ता रहेंगे तब तक हड़ताल पर जब तक पृरी न हो ये मांग
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :तहसील बार एसोशिएशन घोसी की एक बैठक बार भवन में अध्यक्ष रामबदन यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ । जिसमें जिला बार एसोसिएशन मऊ के पत्र पर विचार करने के साथ ही निर्णय लिया गया कि जब तक मधुबन बार द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय मधुबन तहसील परिसर में ही स्थापित नहीं किया जाता है तब तक सभी अधिवक्ता सभी न्यायालयों का बहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे । जिसके अनुपालन में शुक्रवार को घोसी तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहें । अधिवक्ताओं ने कहाकि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता या जिला बार एसोसिएशन का निर्णय नहीं आता है । तब तक सभी अधिवक्ता सभी न्यायालयों का बहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे । संचालन बृजेश पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष रामबदन यादव , मंत्री जयहिंद सिंह , सहमंत्री बृजेश कुमार पाण्डेय , भुवेश कृष्ण श्रीवास्तव , कालिकादत्त पाण्डेय , रमेशचंद्र श्रीवास्तव , अखिलेश सिंह , गोपाल जी वर्मा , ए जेड इस्लाम , शमशाद अहमद , नजमुल एकबाल , पीसी राय , रविन्द्र उपाध्याय , अनिल कुमार मिश्र, इरफानुल्लाह , रफीउल्लाह खान , ओमप्रकाश वर्मा , रमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें ।