क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिए जाने के लिए उठाई मांग
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी शनिवार के दिन मानव कल्याण सेवा संस्था अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए देश के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिए जाने के लिए मांग की है।
उक्त संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने उपजिलाधिकारी सतेंद्र सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नाम सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि शहीदों के सम्मान में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को लाहौर साजिश मामले में 23-3-1931 को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी। मगर ऐसे महान क्रांतिकारियों के परिवार को वित्तीय सहायता देना तो दूर उन्हें आजतक शहीद का दर्जा भी नहीं दिया गया है। जबकि स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करते हैं और पेंशन दी जाती है जो अत्यंत विचारणीय विषय है।
त्यागी ने कहा है कि उक्त क्रांतिकारियों की याद में हर वर्ष समारोह होते आ रहे हैं। मगर आजतक उन्हें शहीद घोषित करने का जोखिम किसी ने भी नहीं उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी सरकार के कार्यकाल में देश के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिलाने की कृपा करें