एसडीएम के खिलाफ दूसरे दिन भी ब्लाक बन्द, धरनारत रहे कर्मी, सभा कर लगाये गगनभेदी नारे, 19 को सौपेगें डीएम को ज्ञापन
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम विपिन कुमार जैन द्वारा स्थानीय क्षेत्र पंचायत सीयर के ग्राम पंचायत अधिकारी प्रशान्त कुमार यादव के साथ विगत 15 नवम्बर को की गयी मारपीट, गाली गलौज व धमकी के बारे में कार्यवाही न होने पर ब्लाक कार्यालय सीयर में पूर्ण ताला बन्दी कर सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सफाईकर्मी, रोजगार सेवक, कार्यालय कर्मचारी शनिवार को धरनारत रहे। एसडीएम के खिलाफ गगनभेदी नारे भी लगाये, जमकर भाषणबाजी भी किया। साथ ही इस बात का एलान भी किया कि मांग के अनुसार निर्णय होने तक जंग जारी रहेगा।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के बैनर तले शुरु हुआ यह सघर्ष आगामी 19 नवम्बर से समन्वय समिति के हवाले चला जायेगा। उसी दिन जिलाधिकारी से मिलकर एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपे जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। फिर अगली रणनीति पर विचार विमर्श होना है।
इस धरने पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला मंत्री संजय कुमार सिंह, स्थानीय ग्राम पंचायत संघ के मंत्री रमाशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष सीमा यादव, उमेश वर्मा, प्रशान्त कुमार यादव, चन्द्रभान गुप्ता, चौथीराम, अनिलेश कुमार, आशुतोश कुमार, दुर्गेश कुमार, चन्द्रमा गुप्ता, प्रमोद कुमार पाण्डेय, रामप्यारे चौधरी, आनन्द कुमार राव, बीरेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार, सुशील चौहान, शैडो वर्मा, हरिन्द्र प्रसाद, रामभवन त्यागी, इन्दल कुमार आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सेवानिबृत एडीओ रामाधार यादव एवं संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष ब्रम्हदेवपाल ने किया।
ब्लाक बन्दी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से ब्लाक परिसर पहुचे ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल, शौचालय सहित अन्य कार्या को विना निबटाये निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। ज्ञातब्य है कि इस घटना को लेकर विरोध में घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को ब्लाक के सभागार में ब्लाककर्मी कार्यालय बन्द कर दिन भर विरोध में जिले भर से आये कर्मचारी नेताओं के साथ बैठक में रणनीति पर चर्चा की।