वाराणसी – प्लास्टिक की नकली रिवाल्वर से डरा कर लूट का प्रयास करने वाला युवक को धर दबोचा आदमपुर पुलिस ने
इदुल अमीन
वाराणसी। कभी कभी इंसान को ओवर स्मार्ट होना भी महंगा पड़ जाता है और लेने के देने पड़ जाते है। इसकी एक बानगी कल रात को आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया में देखने को मिली जब एक मनबढ़ युवक द्वारा खुद को ओवर स्मार्ट बनते हुवे नकली प्लास्टिक की पिस्तौल से डरा कर लूट का असफल प्रयास करने पर हवालात की हवा खानी पड़ी।
घटना कुछ इस प्रकार है कि कल रात कोनिया के निवासी रसीद अंसारी पुत्र हारून ने आदमपुर पुलिस को सूचित किया गया कि क्षेत्र के एक युवक आरिफ खान पुत्र सब्बू द्वारा उसको रिवाल्वर दिखा कर लूट का प्रयास किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुवे मौके पर तत्काल आदमपुर पुलिस पहुची और आरोपी की तलाशी लिया गया। तलाशी में आरोपी युवक के पास से एक रिवाल्वर बरामद हुई जिसकी जांच में पता चला कि वह नकली प्लास्टिक की रिवाल्वर है। इसके बल पर वह लोगो को डरा धमका कर लूटने का प्रयास कर रहा है।
थाना प्रभारी आदमपुर राजीव सिंह ने पीड़ित रसीद अंसारी की लिखित तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक पर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। युवक को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 राजीव सिंह, उ0 नि0 मो0 इसा खुर्शीद, हे0का0 सत्येन्द्र राय, हे0 का0 जितेन्द्रनाथ सिंह थे।