महिला के बैंक खाते से निकाले धोखाधड़ी करके छः लाख रूपये
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिड़वल मोड़ स्थित इलाहाबाद बैंक में एक माहिला के खाते से धोखाधड़ी करके लगभग छः लाख रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बैंक के शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर निवासिनी सुमित्रा पत्नी जीता राजभर ने आरोप लगाया है कि इलाहाबाद बैंक के कल्यानपुर शाखा में सुमित्रा पत्नी जीता में जीता राजभर पुत्र उजीत नाम से मेरे खाते में सयुक्त करा लिया और मेरे खाते से 17 अक्टूबर 2018 से 28 अक्टूबर 2018 के बीच कुल 60 बार में पांच लाख छानबे हजार रुपये शाखा प्रबंधक, कैशियर सहित अन्य के मिली भगत से निकाल लिए। जबकि पास बुक मेरे पास है। एटीएम और चेकबुक नहीं लिया हूँ। जांच कराने पर पांच लाख छानबे हजार रुपये निकाला गया है। पूछने पर कर्मचारी इधर उधर कर रहें हैं। इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही हैं।