एंटी रोमियों टीम ने चलाया सघन अभियान, छात्राओं को दिया कानून की जानकारी
हरिशंकर सोनी
(सुल्तानपुर) एसपी अनुराग वत्स का निर्देश पाकर एंटी रोमियो स्कवायड टीम नगर के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर महिला सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर कई संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनका नाम पता नोट करके हिदायद देकर छोड़ दिया गया। तदुपरांत स्कूल से निकल रही बालिकाओं को एंटी रोमियो टीम ने अपने मोबाइल नंबर देकर किसी भी विपत्ति के समय इस्तेमाल करने की सलाह दिया।
महिलाओं को सुरक्षा देने के मकसद से एंटी रोमियो स्क्वायड टीम नगर में सक्रिय है। समय-समय पर महिला थाने की पुलिस और होमगार्ड कमांडेड की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शहर में महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को जागरुक करने का काम करती है। साथ ही उनमें आत्मविश्वास भरकर आत्मरक्षा के लिए मजबूत बनाना भी मुख्य उद्देश्य है।टीम नगर के गनपत सहाय डिग्री कॉलेज ,केएनआईटी, रामकली इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,पर्यावरण पार्क आदि जगहों पर पहुंचकर अभियान चलाया गौरतलब है कि अभी हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि कानून और अधिकार न जानने के कारण भी महिलाओं का शोषण होता है।
इसी क्रम में जिले में स्क्वॉयड टीम युवतियों को कानून की जानकारी भी मुहैया कराने में लगी है।इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष उषा देवी, होमगार्ड के कम्पनी कमांडर वीके द्विवेदी, होमगार्ड पारस नाथ सरोज, होमगार्ड उदयभान तिवारी, महिला आरछी रश्मि सिंह ,शशि पांडेय आदि मौजूद रहे।