ईवीएम से छेड़छाड़ का सता रहा ऐसा डर कि कि कांग्रेस प्रत्याशी टेंट लगा कर खुद कर रहे स्ट्रोंग रूम की निगरानी
आदिल अहमद
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में भले ही मतदान हो गया हो लेकिन बावजूद इसके उम्मीदवारों को में सेंधमारी का डर सता रहा है। डर ऐसा कि उम्मीदवार खुद स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर निगरानी करने बैठ गए हैं। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल और कोंडागांव विधानसभा सीट की है। हालांकि यहां चुनाव के बाद मशीन को स्ट्रांग रूम में जमा कराकर सील कर दिया गया था।साथ ही उसके साथ कोई छेड़छाड़ न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं लेकिन इन दो विधानसभी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार को इसके बाद भी सेंधमारी का डर लग रहा है।
इस वजह से ही मोहन मरकाम और सन्त नेताम स्ट्रॉन्ग रूम की खुद ही निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए बकायदा उन्होंने स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाया हुआ है। केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संत नेताम का कहना है कि आए दिन जिस तरह से वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ की खबरें आती रही हैं उसे देखते हुए उन्हें भी डर है कि उन्हें हराने के लिए यहां भी कुछ वैसा ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें डर है कि इतनी सुरक्षा के बाद भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। और इसलिए हम इसकी निगरानी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा भी ऐसे ही स्ट्रांग रूम की निगरानी करने की खबर आई थी। हालांकि उस दौरान पार्टी का कोई नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता ही स्ट्रांग रूम के आसपास निगरानी रख रहे थे।