विद्यार्थियों को दिला प्रशस्ति पत्र
रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ : घोसी नगर के कस्बा खास स्थित पण्डित ठाकुर दयाल स्मारक पण्डित गिरिजा शंकर संगीत महाविद्यालय के परिसर में रविवार को विगत दिनों हुए विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया।
घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने कहाकि संगीत से व्यक्ति के आंतरिक शक्ति का विकास होता हैं। संगीत एक ऐसी कला है। जिसके उपयोग से व्यक्ति का दिमाग तरोताजा रहता हैं और मानसिक संतुलन बना रहता है। संगीत ऐसी होना चाहिए जो हमारे आने वाली पीढ़ी को नया दिशा दें। प्रमोद राय प्रेमी ने संगीत को एक साधना करार देते हुए विद्यार्थियों को संगीत के प्रति समर्पित होकर ज्ञान अर्जित करने को कहा।
उम्मीद फॉउन्डेशन के मंत्री मनोज सिंह ने कहाकि संगीत समाज में व्याप्त मानसिक कुपोषण को समाप्त करने का एक सर्वोत्तम साधन है। इस दौरान प्रिया शर्मा, प्रियंका वर्मा, प्राकृटा राव, वैष्णवी श्रीवास्तव, समृध्दि श्रीवास्तव, अंजली चौहान, अनुराग राजभर, प्रखर शुक्ला, चन्द्रकांत, अर्पित, गुलशन, पिंटू, अभय, प्रवीण, अनुराग, उमेश, गुलाब, रौनक, सत्यम, उत्कर्ष चौबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संरक्षक बलवंत सिंह, प्रबंधक राजीव चौबे, गुड्डू यादव, राजेश कुमार, अरविंद गुप्ता, अनंत सिंह आदि उपस्थित रहें।