अमेरिका और दक्षिणी कोरिया ने आरंभ किये सैन्य अभ्यास
मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
दक्षिणी कोरिया और अमरीका ने सोमवार से पुनः संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ किया है। अमरीकी तथा दक्षिणी कोरिया के विदेशमंत्रियों की बैठक के साथ दोनो देशों ने फिर से सैन्य अभ्यास आरंभ किये हैं। दक्षिणी कोरिया के रक्षामंत्रालय ने एलान किया है कि अमरीका के साथ दक्षिणी कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास, यूहांग नगर के निकट दो सप्ताहों तक चलेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में अमरीका तथा दक्षिणी कोरिया के लगभग 500 मेरीन भाग लेंगे।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार आज अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो न्यूयार्क में दक्षिणी कोरिया के अपने समकक्षी के साथ भेंट कर रहे हैं और इसी अवसर पर दोनो देशों ने सैन्य अभ्यास पुनः आरंभ किये हैं। दोनो देशों का यह संयुक्त सैन्य अभ्यास एेसी स्थिति में आरंभ किया गया है कि जब 12 जून की ट्रम्प तथा उत्तरी कोरिया के नेता के बीच होने वाली बैठक के बाद पियुंगयांग ने अनिश्चित काल के लिए अपने परमाणु कार्यक्रम को निलंबित कर दिया था।