सऊदी अरब में 12 शिया कैदियो को मौत की सज़ा दिए जाने के प्रति एमनेस्टी इंटरनेशनल की चेतावनी
आफ़ताब फ़ारूक़ी
एमनेस्टी इंटरनेश्नल ने सऊदी अरब की जेलों में बंद 12 शिया क़ैदियों को मौत की सज़ा दिए जाने के प्रति चेतावनी दी है।
एमनेस्टी इंटरनेश्नल के मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ़्रीक़ा के मामलों के प्रमुख ने कहा है कि जेल में क़ैद इन 12 शिया मुसलमानों को 2016 में जासूसी के आरोपों में मौत की सज़ा सुनाई गई थी, जिन्हें शीघ्र ही सऊदी किंग के आदेश पर मौत की सज़ा दी जा सकती है।
एमनेस्टी इंटरनेश्नल का कहना है कि इन क़ैदियों के परिवार न्याय नहीं मिलने के कारण दुखी हैं।
सऊदी अरब ऐसी स्थिति में निर्दोष 12 शिया मुसलमानों के सिर क़लम करने जा रहा है कि जब पत्रकार ख़ाशुक़जी की नृशंस हत्या को लेकर दुनिया भर में उसकी निंदा हो रही है।
सऊदी अरब की जेलों में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंद हैं, जिनमें से दर्जनों क़ैदियों को झूठे आरोपों के तहत यातनाएं दी गईं और उसके बाद उनका सिर क़लम कर दिया गया।