नियमित रूप से सीरिया पर हमले करने वाला इस्राईल अब क्यों ख़ामोश है
आफ़ताब फ़ारूक़ी
जब से रूस ने सीरिया को एस-300 मिसाइल सिस्टम दिया है, इस्राईल ने इस अरब देश में एक भी हवाई हमला नहीं किया है।
जर्मन कॉनटरा मेगज़ीन ने लिखा है कि सीरिया में 17 सितम्बर को रूसी विमान के गिरने के बाद से इस्राईल ने सीरिया पर एक भी मिसाइल नहीं दाग़ा है।
इस्राईल आम तौर पर बिना किसी रोक-टोक के सीरिया में अपने लक्ष्यों को निशाना बनाता रहता था, लेकिन एस-300 की तैनाती के बाद इस क्रम पर पूर्ण रूप से विराम लग गया है।
हालांकि इस्राईली वायु सेना ने भविष्य में भी इस तरह के हमलों की धमकी दी थी।