तालेबान का मुकाबला करेंगे पूरी क्षमता से – दानिश
आफ़ताब फ़ारूक़ी
अफ़ग़ानिस्तान के उप राष्ट्रपति ने एलान किया है कि पूरी शक्ति के साथ तालेबान के हमलों का सामना किया जाएगा।
सरवर दानिश ने कहा है कि काबुल सरकार देश की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से तालेबान के हमलों का मुक़ाबला करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का प्रयोग करेगी। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में इस देश में व्याप्त अशांति के विरोध में किये जा रहे प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सैनिक भेजे जाएंगे ताकि उन क्षेत्रों में शांति स्थापित की जा सके। अफ़ग़ानिस्तान के उप राष्ट्र्पति ने तालेबान को देश की जनता का शत्रु बताते हुए कहा कि कुछ क्षेत्रों में जनता ने गुट बनाकर सुरक्षा बलों का सहयोग करते हुए तालेबान के हमलों को विफल बनाया है।
अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा स्थापित करने पर आधारित इस देश के उप राष्ट्रपति का यह बयान एेसी स्थिति में सामने आया है कि जब वहां के ग़ज़नी प्रांति के जाग़ूरी तथा मालिस्तान नगरों में हज़ारों लोग तालेबान के हमलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार तालेबान के हमलों से सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षाबलों को यहां पर भेजे। ज्ञात रहे कि हालिया कुछ महीनों के दौरान तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में अपने हमले तेज़ कर दिये हैं। तालेबान के हमले अधिक्तर उन क्षेत्रों में हो रहे हैं जहां पर हज़ारा जाति के लोग रहते हैं।