आख़िर फिर सफ़ेद झूठ बोले डोनल्ड ट्रम्प
मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
यमन युद्ध में सऊदी अरब के लिए वाशिंग्टन के खुले समर्थन के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने झूठ बोलते हुए कहा कि यमन युद्ध में अमरीका की कोई भी भूमिका नहीं है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक्सक्यूस टेलीवीजन चैनल से साक्षात्कार के दौरान पिछले अगस्त महीने में यमन के उत्तरी प्रांत सादा में स्कूली बच्चों की बस पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों के हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि सऊदी गठबंधन अमरीकी हथियारों के प्रयोग करने का तरीक़ा नहीं जानता।
ज्ञात रहे कि पिछले 9 अगस्त को सऊदी अरब और उसके घटकों के युद्धक विमानों ने यमन के उत्तरी प्रांत सादा में स्कूली बच्चों की बस पर बमबारी कर दी थी जिसके परिणाम में 50 यमनी बच्चे हताहत हो गये थे। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2017 में सऊदी अरब और उसके घटक देशों को बच्चों की हत्यारी सरकारों की सूची में शामिल किया था, कहा था कि यमन का संकट, सबसे बुरी अमानवीय त्रासदी है।