नन्हे मुन्ने बच्चो ने दिया बाल श्रम के विरुद्ध समाज को संदेश
मो. कुमैल
कानपुर। आज दिनांक 17 नवंबर दिन शनिवार को अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल अफीम कोठी लक्ष्मी पुरवा कानपुर नगर में बाल शोषण बंद करो। कार्यक्रम का आयोजन कर के हजारों लोगो को जागरूक किया।
नन्हे मुन्ने बच्चो के जरिये समाज को यह संदेश दिया गया कि बाल शोषण हमारे देश का अहम मुद्दा है। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक स्कूली बच्चो ने हिस्सा लेकर जन सामान्य को बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कानपुर नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी हरीप्रकाश अग्निहोत्री रहे। विद्यालय के प्रबंधक मो. अबरार ने बताया कि आज के माहौल में हम सभी को चाहिए कि बच्चो को जागरूक रखे और ऐसी योजनाओं को बढ़ावा दे जिससे अधिक से अधिक लोग जुड़े और अधिक से अधिक बच्चो की मदद की जा सके।
इस कार्यक्रम में मुख रूप से हरिप्रकाश अग्निहोत्री नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, विद्यायल के प्रबंधक मो. अबरार, प्रधानाचार्य मीनू गुप्ता अध्यापकों में कौशल किशोर यादव,हिना,सीमा,अर्चना,शीतल सहित रोटरी क्लब कानपुर त्री मूर्ति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता चाइल्ड लाइन कानपुर के निर्देशक कमल कांत तिवारी समन्वयक ,विनय कुमार ओझा, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र ओझा,गौरव सचान आदि 300 से अधिक स्कूली बच्चो ने कार्य करम में सक्रिय सहभागिता निभाई।