देखे कैसे आमदे सरकार की खुशी से जगमगा उठा कानपुर
आदिल अहमद/ मोहम्मद रिजवान अंसारी
कानपुर. आज की रात दुनिया के कोने कोने में लोग हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की आमद की खुशी में जगह जगह हर शहर में लोग अपने घरों को रोशनी से सजाते है आज की रात मुस्लिम समाज के लिए बहुत ही अफ़ज़ल होती है बताते चले आज बारा रबीयूअव्वल की शब
हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का जन्म सउदी अरब के मक्का शहर में हुआ था और आपकी आमद की खुशी में सारा मक्का शहर खुशियो से झूम उठा था तब से लेकर आज तक इस जशने आमदे रसूल की खुशी में लोग हर साल बारा रबीयूल अव्वल को बहुत ही धूम धाम से मनाते है
आज की रात लोग अपने अपने घरों को सजाते है आज की रात की इस सजावट की कुछ तस्वीरे जो कि हिंदुस्तान के उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर की है जिनकी खूबसूरती वाकही में क़ाबिले तारीफ है इनकी रौनक की जितनी तारीफ की जाए कम है इस सजावट के लगभग 106 वर्ष हो चुके है
कानपुर अपनी इस सजावट की अपनी अलग ही पहचान रखता है यहाँ की रोशनी को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है और इन ख़ूबसूरत नज़ारो का लुत्फ उठाते है
आमदे बादशाहे दो आलम
आज हर शै पे रहमत बनी है
मिट गई ज़ुल्मतों की घटाएं
नूर की ऐसी चादर तनी है
आए रसूले अकरम अबरे बहार बनके
हर दिल मे मुस्तफा है बस प्यार प्यार बनकेकानपुर नगर