खुले में शौच जाओगे 500 का जुर्माना कराओगे
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी- खुले में शौच जाओगे 500 का जुर्माना कराओगे भारत सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त ऑडी स्पोर्ट जो कि खुले में शौच में प्रयोग होने वाले स्थान को समाप्त किया जाए और सुंदरीकरण कराकर के इनको खेल के मैदान और पार्कों का रूप दे दिया जाए। इस प्रकार खुले में शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने से रोका जा सकता है।इसी क्रम में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से शौचालय बनवाने हेतु अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है।ताकि भारत खुले में शौच मुक्त हो सके
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के वार्ड संख्या 4-3 के लोग मेला मैदान परिसर के पास खुले में शौच और कूड़ा डालने का कार्य करते थे। जिसे शौच मुक्त और कूड़ा मुक्त करते हुए सौंदर्यीकरण का कार्य नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के अधिशाषी अधिकारी डॉ डीके राय और अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार विशिष्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा जी की उपस्थिति में ऑडी पॉइंट को शौच से मुक्त करते हुए सुंदरीकरण किया गया और उस जगह पर शौच करने पर या कूड़ा डालने पर ₹500 जुर्माने का भी प्रावधान मनाया गया।