सतर्कता दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता।
फारुख हुसैन
निघासन-खीरी। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तहत सतर्कता दिवस पर पंजाब एण्ड सिंध बैंक झंडीराज के द्वारा पचपेड़ी के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु निबन्ध प्रतियोगिता कराई गई।इस प्रतियोगिता में दो सौ बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान व द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले होनहार बच्चों को पी एस बी झंडी शाखा प्रबंधक ऋषिराज सिंह व अधिकारी शिवम मिश्रा और दविन्दर चौहान के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली कक्षा सात की बालिका सजरून निशा व द्वितीय स्थान पाने वाले कक्षा आठ के बालक वीरेन्द्र कुमार और तृतीय स्थान पाने वाली बालिका कक्षा पांच की तान्या वर्मा को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।
बच्चों को समझाते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहिए यह हम सब का कर्त्तव्य है।ये आज के बच्चे कल का भविष्य हैं।हम सब व अध्यापक व अभिभावकों को चाहिये कि बच्चों को सही राह पर चलने का मार्गदर्शन करते रहें तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकता है।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य व पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष रूप सिंह यादव मनीष कुमार वर्मा प्रदीप कुमार शाक्यवार विजय सिंह आदि अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे ।