साहब, सुबह से ही लखनऊ के इस ठेके पर बिकने लगती है शराब, यकीन न हो तो फोटो देख ले
शाहरुख खान
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज खुलेआम सरकार के नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं जहाँ एक तरफ सरकार हर शहर के नाम बदलने में लगी हैं वही दूसरी और उनकी पुलिस प्रशासन भी सरकार के नियमों को बदलने में लगी हैं ऐसा ही एक मामला आज सुबह लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में सामने आया। लखनऊ पुलिस की मौजूदगी में ही सुबह से धड़ल्ले से बिक रही देशी शराब, या यूं कहें कि चंद नोटों की खनक में देशी शराब ठेका संचालक सुबह से ही धड़ल्ले से बेच रहा देशी शराब। अब इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है यह बात समझ से परे है.
लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के छुइयापुरवा स्थित देशी शराब ठेके पर सुबह से धड़ल्ले से बिक रही देशी शराब, शराब खरीदने वालों का कहना 25 से 30 रुपये ज्यादा में मिल जाती है इस ठेके पर सुबह ही शराब। जबकि सरकारी नियमानुसार दोपहर 12 से रात 10 तक है शराब बिक्री का समय है, लेकिन इस ठेके पर सुबह से ही बिक्री अंधाधुंध जारी रहती हैं।