तहसीलदार को थप्पड़ मारने वाले भाजपा नेता गये जेल, अन्य की तलाश जारी
आदिल अहम्फ
लखनऊ। सत्ता का नशा भाजपा नेेताओ पर इस कदर चढ़ चुका है कि वह मान सम्मान और गरिमा भूल चुके है। जहां देख ले वहां से भाजपा नेताओं के अभद्रता का समाचार आ रहा है। विगत दिनों नानपारा से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने तहसीलदार को चेम्बर में जाकर थप्पड़ जड़ दिया था। यही नही क्षेत्राधिकारी से भी अभद्रता और गाली गलौज किया था। इस कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुवे बहराइच पुलिस ने विधायक जी के पतिदेव पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को हिरासत में ले लिया है।
घटना के सम्बंध में प्राप्त समाचारों के अनुसार बहराइच में तहसीलदार के साथ हुई शर्मनाक घटना में बड़ी कारवाई की गई। जिसके तहत तहसीलदार को थप्पड़ मारने वाले भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इस प्रकरण ने दिलीप वर्मा सहित तीन नामजद और तकरीबन दो सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश के बहराइच जिले में दिलीप वर्मा ने शुक्रवार को नानपारा के तहसीलदार मधुसूदन आर्या के चैंबर में घुसकर उनपर हमला कर दिया था। इसके बाद नानपारा कोतवाली जाकर हंगामा किया। उन्होंने कोतवाली के सीओ वी. पी. सिंह से तू-तू-मैं-मैं के बाद आरटी सेट व कमरे में रखी कुर्सियों से उन पर हमला कर दिया था। इस दौरान कोतवाली में उनके करीब 250 समर्थक मौजूद थे।
इस कार्यवाही से कही न कही पुलिस अपनीं खो रही इज़्ज़त को बचाने का प्रयास कर रही है। भाजपा नेताओं द्वारा मार खाना, गालिया सुनना रोज़ का काम हो गया था। अब तक कि यह सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जाएगा जहा विधायक पति और पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हुई है।