मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

मऊ : दीपावली पर्व पर लक्ष्मी पूजा पंडाल आतिशबाजी की भारी मात्रा में बिक्री एवं उपयोग होने पर अग्नि काण्ड होने का जोखिम बढ़ जाता है। जिसके लिए अग्नि सुरक्षा की विशेष जरूरत है। आतिशबाजी/पटाखे आदि के सुरक्षित विक्रय हेतु प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही किये जाने हैं।

यदि कोई बिना लाइसेंस के या निर्धारित स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर आतिशबाजी/पटाखा आदि का विक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। दीपावली पर पटाखें आतिशबाजी बिक्री के सुरक्षा मानक हेतुु एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) नियमो का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। जो निम्न प्रकार है-

1 पटाखे/आतिशबाजी विक्रय केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही किया जायेगा।

2 विक्रय हेतु दुकानें अज्वलनशील सामान जैसे लोहे की टीन, एस्बेस्टस आदि से ही बनायी जाएगी

  न कि टैन्ट, कनात, कपड़े आदि से।

3 सभी दुकानों की विद्युत आपूर्ति एक साथ काटने हेतु मैन स्विच लगाया जाना है एवं लाइट की

  व्यवस्था पटाखे/आतिशबाजी से सुरक्षित दूरी पर होनी चाहिए।

4 दुकानों के पास धूम्रपान प्रतिबंधित होगा एवं केरोशीन लैम्प, लालटेनों, मोमबत्ती आदि दूकानों में   वर्जित होंगी।

5 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को विक्रय कार्य में नही लगाया जाय।

6 प्रत्येक दुकान के बीच में कम से कम 3 मीटर की दूरी एवं कोई भी दुकान आमने सामने नही  लगाई जायेगी।

7 किसी भी दशा में प्रतिबंधित पटाखें का विक्रय नही किया जायेगा।

8 जनपद में कही भी प्रशासन के द्वारा निर्धारित स्थल से अलग पटाखों/आतिशबाजी का विक्रय      कदापि न किया जाय अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा दी गयी।

मऊ :जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध रबी बीज (गेहॅू, जौ, चना, मटर, मसूर, राई/सरसो, लाही तोरिया एवं अलसी) के बीजों का विक्रय दर कृषकों को बिक्री हेतु कृषि निदेशालय द्वारा रबी वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित किया गया है। फसल/प्रजाति गेंहू समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 3280.00 रू0 प्रति कु0, आधारीय बीज दर 3540.00 रू0 प्रति कु0, जौ समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 2950.00 रू0 प्रति कु0, आधारीय बीज दर 3160.00 रू0 प्रति कु0, चना समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7740.00 रू0 प्रति कु0, आधारीय बीज दर 8550.00 रू0 प्रति कु0, मटर समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 6020.00 रू0 प्रति कु0, आधारीय बीज दर 6600.00 रू0 प्रति कु0, मसूर समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7710.00 रू0 प्रति कु0, आधारीय बीज दर 8470.00 रू0 प्रति कु0, राई/तोरिया समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7340.00 रू0 प्रति कु0, आधारीय बीज दर 8010.00 रू0 प्रति कु0, लाही/तोरिया समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7490.00 रू0 प्रति कु0, आधारीय बीज दर 8180.00 रू0 प्रति कु0, अलसी समस्त प्रजाति प्रमाणित बीज दर 7030.00 रू0 प्रति कु0, आधारीय बीज दर 7660.00 रू0 प्रति कु0 निर्धारित है।

मऊ :शनिवार को प्रातः 11:30 बजे संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा द्वारा विकास खण्ड परदहां का निरीक्षण किया गया।

उक्त अवसर पर आयुक्त द्वारा उपस्थिति रजिस्टर, सर्विस बुक आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी लोगो को समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों के कार्यकाल का बोर्ड देखा गया तथा निर्देश दिये कि अगर बोर्ड भर जाता है तो दुसरा बोर्ड बनाकर उसमें खण्ड विकास अधिकारी का नाम एवं कार्यकाल अवश्य लिखें इससे सभी खण्ड विकास अधिकारियों के कार्यकाल का पता चलता है कि कौन कबतक कार्यरत रहा। उक्त अवसर पर आयुक्त द्वारा उपस्थित कर्मचारी से प्रपत्र के बारें में पूछा गया जिसका संतोषजनक जवाब न देने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा उससे सम्बन्धित जितनी भी कार्य है उसकी जानकारी रखने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *