वीरान पड़ा है क्षेत्राधिकारी मधुबन का यह आवास
कमलेश कुमार
मधुबन/मऊ : स्थानीय थाना के उत्तर तरफ बना सीओ मधुबन का खूबसूरत आवास बिराना पङा है। यहा नही रहती है। सीओ साहिबा मधुबन मे अगर किसी घटना के बारे में उनसे मुलाकात करना हो तो उसके लिये जाना पड़ता है। चालीस किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर।
सरकार की मानसा की खुलेआम उङ रही है धज्जीया, किसी भी मधुबन में गम्भीर घटना पर पत्रकारों को बाईट देने वाला कोई पुलिस अधिकारी नही है। यह सवाल क्षेत्रीय लोग कर रहे है। लाखो रुपये की लागत से सरकार द्वारा आवास क्यो बनवाया गया है। आखिर जब सीओ मधुबन को मधुबन मे ही रहने कि ब्यवस्था है। तो क्यो नही मधुबन रहती है।