इंदारा स्टेशन पर टीएलसी चेकिंग में बिना टिकट धरे गये कई यात्री
कमलेश कुमार
अदरी,मऊ। इंदारा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध रेलवे ने अभियान चलाया। मजिस्ट्रेट चेकिंग में दो दर्जन यात्री बिना टिकट पकड़े गए। एक्सप्रेस से लेकर सवारी गाड़ी को रोक कर चेकिंग किया गया। बिना टिकट पकड़े गए यात्रियो को मऊ ले जाकर यात्रियो का तुरन्त टिकट बनवाकर जुर्माना वसूला गय।
रेलवे द्वारा हर सप्ताह इंदारा रेलवे स्टेशन या आसपास स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। उसी कड़ी में डीसीआई शरनाम सिंह मीणा के नेतृत्व में बुधवार की सुबह बिना टिकट यात्रियों के चेकिंग किया गया। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रियों के बीच रेलवे स्टेशन पर खलबली मच गया। स्टेशन परिसर में बस को देखते ही काउंटर पर टिकट लेने वालों की भीड़ बढ़ गई। इधर, स्टेशन पर ठीक से जांच नहीं किए जाने से यात्री बिना टिकट यात्रा करने में सफल हो जाते है इस लिए विभाग स्टेशन को घेराबंदी कर जांच अभियान चलता है। देखते हुए इंदारा रेलवे स्टेशन या आसपास स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
उसी कड़ी में बुधवार की सुबह को इंदारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला। मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में अप और डाउन दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक कर चेकिंग की। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अभियान में लगभग दो दर्जन से ज्यादा यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जिसमें से बाद में लोगों ने मौके पर जुर्माना जमा कर छोड़ दिया। अभियान में बताया जाता है कि आधे दर्जन ट्रेनों में चेकिंग की गई जिसमें 15104 इंटरसिटी एक्स, 15018 दादर एक्स, 55138 बलिया से शाहगंज, 55137 शाहगंज से बलिया सवारी गाड़ी, 55122 वाराणसी से भटनी सवारी गाड़ी, 5008 लखनऊ से वाराणसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को स्टेशन पर रोककर चेकिंग किया गया। चेकिंग टीम के साथ टीटीई, डीसीआई शरनाम सिंह मीणा, सीटीआई अनूप कुमार, पुखराज मीणा, राम प्रभाव यादव, संजय, आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर राय, राजेश राय, रत्नाकर राय व जीआरपी के जवान इस अभियान में शामिल रहे।