धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी
अजीम कुरैशी
नूरपुर। पर्व त्योहार को लेकर दस दिन के अंदर मनाए जाने वाले धनतेरस दिपावली चित्रगुप्त पूजा भय्या दूज छट पूजा आदि को देखते हुए बाजारो मे रोनक बढ़ चली है ओर बाजार पूरी तरह से सजा संवरा नजर आ रहा हे ओर लोग खरीददारी मे जुट गए हैं
नगर नूरपुर धनतेरस के अवसर पर नगर के मुख्य बुद्ध के बाजार मे दुकानों मे साज सज्जा एवं पूजा की सामग्री आदी उपहारों की खरीददारी के लिए महिलाओं ने उपहार व पूजा की सामग्री खरीदी सुख समृद्धि के साथ मनाए जाने वाला धनतेरस सोमवार को मनाया गया जिस मे लोगों ने माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिए तथा वैभव समृद्धि की याचना व कामना की धनतेरस केअवसर पर नई चीजें खरीदने की परम्परा बरसों से चली आ रही हे ओर इस दिन खरीददारी को शुभ माना जाता है खासकर सोना चाँदी बरतन टीबी फ्रीज सहित जरूरत के घरेलू सामान की खरीददारी लोग जम कर करते हे नगर नूरपुर मे इस अवसर पर भारी भीड़ दिखाई दी ओर सुबह से ही धनतेरस का बाजार पूरी तरह से शबाब पर रहा सुबह से ही बाजार मे चहल पहल रही पूजा सामग्री व साज सज्जा व्यवसाइनो और सामयाने लगा कर धनतेरस को आकर्षक बना दिया जिस से उनकी जमकर नए सामान की खरीददारी हुई