आवारा पशुओं से बचाने मे मैजिक पलटा, छात्रा की मृत्यु छोटा भाई गम्भीर रूप से घायल
अजीम कुरैशी
नूरपुर. ग्राम पुरेना निवासी बलराज सिंह की 8 वर्षीय पुत्री माही रानी व छोटा भाई पाँच वर्षीय प्रत्यकित ग्राम पुरैना मैजिक से नूरपुर सेंट मेरिज स्कूल कक्षा 3 की छात्रा थी मंगलवार को स्कूल से छुट्टी होने पर मैजिक से अपने गाँव पुरैना जा रहे थे रास्ते मे आवारा घूम रहे पशुओं को बचाने के चक्कर मे मेजिक अनियंत्रित होकर पलट गई जिस से 8 वर्षीय माही रानी मेजिक के नीचे दब जाने से मोके पर ही मृत्यु हो गई जबकी उसका छोटा भाई प्रत्यकित व मेजिक चालक सिंटू पुत्र चंदन निवासी धारोपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया
दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों की मदद से घायल चालक व प्रत्यकित को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार चल रहा हे जबकि 8 वर्षीय बालिका माही रानी को परिजन बिना किसी कार्रवाई के घर ले गए बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष एडवोकेट श्री अजरवीर चोधरी व अन्य कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं के के संबंध मे नूरपुर नगर पालिका ई ओ को आवारा पशुओं को हटाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा था लेकिन ना तो पालिका पदाधिकारियों ने इस संबंध मे कोई कार्रवाई की ओर ना ही पुलिस प्रशासन ने इस संबंध मे कोई ठोस कदम उठाया