थानाध्यक्षो के रवैये से नाराज आज़म खान के विधायक पुत्र अब्दुल्लाह आजम ने एसपी को लिखा शिकायती पत्र
हरमेश भाटिया,
रामपुर। जनपद रामपुर के थाना अध्यक्षों के गैर मुनासिब रवैये को देखते हुए स्वार टांडा युवा विधायक अब्दुल्लाह आजम ने पुलिस अधीक्षक रामपुर शिव हरी मीणा को शिकायती पत्र लिखा है अब्दुल्लाह आजम ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र मे लिखा है कि थाना अध्यक्ष दड़ियाल ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों में भय बिठा रखा है थानाध्यक्ष दड़ियाल अल्पसंख्यक समाज के लोगों की दाढ़ी और टोपी देख कर रोकना,प्रताड़ित करना और जबरन थाने में बैठाना शुरू कर दिया है
पूर्व में भी थानाध्यक्ष ने प्रधान खुर्शीद के साथ यही व्यवहार किया था जिससे गांव के लोगों में रोष पैदा हो गया लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी थी विधायक ने लिखा इस मामले में आपको पहले भी अवगत कराया गया था लेकिन आप ने आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की थानाध्यक्ष स्वार कि वायरल ऑडियो के बारे में भी आपको अवगत कराया गया था की थाना अध्यक्ष की ऑडियो वायरल हुई है जिसमें वह स्थानीय निवासियों से पैसों की मांग कर रहे हैं थाने की दीवार बनवाने और पर्ची कटवाने की मांग ना माने जाने पर जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है मास्वासी चौकी स्टाफ की मदद से खनन की गाड़ियां फर्राटे भर रही है
विधायक ने अंत में लिखा है कि आप एक जिम्मेदार अधिकारी का कर्तव्य निभाते हुए थाना अध्यक्ष अध्यक्षों के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे जिससे पुलिस के प्रति जनता में पनप रहा असंतोष समाप्त हो जाए और शहर में कोई अप्रिय घटना ना हो