मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंज़ूरे खुदा होता है : फैसल लाला
गौरव जैन
रामपुर. आज दिनांक 29 नवंबर 2018 को तालीम तबीयत वेलफेयर सोसाइटी ने आज तहसील सदर के ग्राम दुर्ग नगला में विंटर रिलीफ कैंप लगाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया इस अवसर पर सोसाइटी की अध्यक्ष मरियम खान दिल्ली से रामपुर पहुंची।
सोसाइटी की अध्यक्ष मरियम खान ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को शिक्षा देना और समाज के कमजोर लोगों की मदद करना एक तरह की इबादत है उन्होंने कहा कि शिक्षा को उद्योग बनाने के बजाय उसे एक बेहतरीन आराधना के रूप में अपनाने की जरूरत है टीम के प्रबंधक फैसल खान लाला ने कहा कि इन दिनों हमारी टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विंटर रिलीफ कैंप लगाकर जरूरतमंदों को सर्दी से बचने के लिए कंबल बांट रही है कहा कि समाज सेवा करने और लोगों के दिलों पर राज करने के लिए किसी लफ़्फ़ाज़ी और ओछे राजनीतिक बयानों की जरूरत नहीं है कहा की लोगों की मदद करने के लिए एक जुनून और जज़्बे की जरूरत है जो हमारी टीम में मौजूद है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है। इस कार्यक्रम में दिल्ली बिजनौर और हसनपुर से आए कुछ मेहमानों ने भी शिरकत की। इस मौके पर राहत करीम खा, फैसल अहमद, फसाहत करीम खा, सिफ़त अली खा, आसिम मालिक, शिराज़ जमील खा, अज़मत अली, महेश सेनी, नन्ने अली, रिज़वान खा, नवाब खान, हुमायूँ खान, माजिद खा आदि लोगो मौजूद रहे।