सिंगाही (खीरी) – स्वेटर पाकर खिले बच्चो के चेहरे
फारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। प्राथमिक विद्यालय सिंगाही में दो सौ बच्चों को गुरुवार की सुबह विद्यालय प्रांगण में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बच्चों को नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्रा ने स्वेटर वितरित किये।ठण्ड के मौसम में स्वेटर मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है वही प्राथमिक शिक्षा बच्चों की भविष्य निर्माता होती है।ठण्ड के मौसम में बच्चों को स्वेटर वितरण प्रदेश सरकार की अच्छी पहल है जिससे गरीब नौनिहालो को ठण्ड में विद्यालय पहुँचने में सहजता होगी।वही प्रधान अध्यापक मेहनाज परवीन ने बताया की विद्यालय के कक्षा एक से पाँच तक के एक एक बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया है। किरण, अरशद, शिवम, खुशनुमा, आफरीन, ऐमन, आकाश, अनुष्का आदि बच्चों को दो सौ स्वेटर वितरित किये गए।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल, अधयापक अवनींद्र गुप्ता, योगेंद्र, सुनील पटेल मौजूद रहे।